देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले तीर्थयात्री इस दौरान अपना पंजीकरण ज्योर्तिमठ सेवालय में कर सकते हैं। उन्हाेंने बताया कि सात दिवसीय यात्रा का समापन 22 दिसंबर को शंकराचार्य आश्रम हरिद्वार में होगा।
ये है कार्यक्रम
- स्वामी अवि मुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में तीर्थ यात्रियों का दल 16 दिसंबर को हर की पैड़ी में गंगा पूजन के बाद मां यमुना के शीतकालीन पूजा स्थल खरसाली पहुंचेगा।
- 17 को धनारी में रात्रि विश्राम होगा।
- 18 को यात्रा दल मां गंगा के शीतकालीन पूजा स्थल मुखवा पहुंचेगा।
- 19 को केदारनाथ शीतकालीन पूजा स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पूजा अर्चना के बाद 20 को यात्रा नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ और पांडुकेश्वर के बाद रात्रि प्रवास को ज्योर्तिमठ में पहुंचेगा।
- 21 को यात्रा दल कमलेश्वर मंदिर में दर्शन के बाद शंकराचार्य आश्रम पहुंचेगी।
- 22 को यात्रा का विधिवत समापन होगा।
इन नंबरों पर पंजीकरण के लिए सकते हैं यात्री संपर्क
बैठक का संचालन करते हुए डा. बृजेश सती ने बताया कि पंजीकरण के लिए यात्री 9670296702, 7895464659, 9568805200, 9670296702, 7895464659 पर संपर्क कर सकते हैं। वर्चुअल बैठक में चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के अध्यक्ष व गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल, यमुनोत्री तीर्थ पुरोहित महासभा अध्यक्ष पुरूषोतम उनियाल, ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति अध्यक्ष उमेश सती, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, ज्योतिर्मठ प्रबंधक विष्णु प्रिया नंद, डा. बृजेश सती आदि मौजूद रहे।
यात्रियों को मिलेगी 10 प्रतिशत छूट
चारधाम के कपाट बंद होने के बाद अब बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धामों के शीतकालीन गद्दीस्थलों पांडुकेश्वर-ज्योतिर्मठ, ऊखीमठ, मुखबा व खरसाली की यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने कमर कसी है।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम के शीतकालीन गद्दीस्थलों की यात्रा शुरू करने के साथ ही इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
अगले सप्ताह सीएम करेंगे समीक्षा
उन्होंने इन स्थलों में आने वाले श्रद्धालुओं को गढ़वाल मंडल विकास निगम के होटल-विश्राम गृहों में ठहरने पर किराए में 10 प्रतिशत की छूट देने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री अगले सप्ताह शीतकालीन प्रवास स्थलों की यात्रा व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे।