शिकारपुर/बुलंदशहर। बच्चों के आपसी झगड़े में दो महिलाओं के बीच झगड़ा हो गया। इसमें पड़ोसी महिला ने तीन माह की गोद में लिए मां को धक्का दे दिया। इससे मां की गोद से बच्ची जमीन पर गिर गई। इससे बच्ची की मौके पर मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है। बच्ची की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव हिरनोट में 27 वर्षीय अंतिम अपने पिता कृपाल के घर पर अपने दो पुत्रों के साथ रहती है। अंतिम का पति से विवाद चल रहा है। अंतिम के दो पुत्र पांच वर्षीय व छह वर्षीय हैं। वहीं अंतिम के मकान से कुछ दूरी पर पड़ोस में ही प्रकाश का परिवार रहता है।

पड़ोसी बच्चे खेल रहे थे, तभी हुआ किसी बात को लेकर विवाद

प्रकाश के तीन पुत्रियां हैं। प्रकाश की बड़ी पुत्री तीन वर्षीय पांची व दूसरी पुत्री दो वर्षीय इरांची शुक्रवार की दोपहर अंतिम के दो पुत्रों के साथ खेल रही थी। प्रकाश ने बताया कि उनके बच्चों को पड़ोसी अंतिम के बच्चों से खेल-खेल में मामूली विवाद हो गया था। इस पर दोपहर दो बजे गुस्साई पड़ोसन अंतिम पुत्री कृपाल उनके घर पहुंची और उनकी पत्नी विनीता से झगड़ा करने लगी।

विनीता की गोद में थी तीन महीने के पुत्री, अंतिम ने दे दिया धक्का

विनीता की गोद में तीसरी पुत्री तीन माह की कीर्ति गोद में थी। अंतिम ने उनकी पत्नी विनीता को धक्का दे दिया। इससे विनीता की गोद में से तीन माह की कीर्ति जमीन पर गिर गई। इससे कीर्ति की मौके पर मौत हो गई। बच्ची की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम, आरोपित अंतिम को किया गिरफ्तार

सूचना पर कोतवाली प्रभारी सीओ ट्रेनी प्रखर पांडे, सिटी इंचार्ज आदेश कुमार फोर्स समेत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपित अंतिम को गिरफ्तार कर लिया। पिता प्रकाश मजदूरी का कार्य करता है।

बच्ची के शव का कराया पोस्टमार्टम

कोतवाली प्रभारी प्रखर पांडे ने बताया कि पिता प्रकाश की ओर से तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया गया है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *