हल्द्वानी। यूट्यूबर सौरभ जोशी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बनकर बदायूं के युवक ने दो करोड़ की रंगदारी मांगी। आरोपित ने कॉलोनी में घुसकर एक युवक के माध्यम से सौरभ तक धमकी भरा पत्र पहुंचाया। पत्र में लिखा था, बॉस ने हमारी गैंग को दो करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है। रुपये नहीं देने पर परिवार के एक सदस्य को जान की कीमत चुकानी होगी। पुलिस ने शिकायत के 12 घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध रंगदारी मांगने व धमकी की धारा में प्राथमिकी की है।
सोमवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि यूट्यबर सौरभ जोशी हल्द्वानी की ओलिविया कॉलोनी रामपुर रोड में रहते हैं। रविवार को सौरभ ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस को बताया कि उन्हें अंजान व्यक्ति से धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में उन्हें और मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है।

लारेंस बिश्नोई गिरोह का बताकर दो करोड़ की रंगदारी मांगी

पत्र भेजने वाले ने खुद को लारेंस बिश्नोई गिरोह का बताकर दो करोड़ की रंगदारी मांगी है। यह बात पुलिस व अन्य पारिवारिक सदस्यों को बताने पर घर के एक सदस्य के कम होने की धमकी दी है। शिकायती पत्र मिलते ही पुलिस ने आरोपित पर प्राथमिकी कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार को पुलिस ने रामपुर रोड स्थित ओलिविया कालोनी के पास से ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना नाम थानपुर, पोस्ट डावरी, थाना फेजगंज, बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी अरुण कुमार बताया।

आरोपी ने बताया कि वह 17 नवंबर की सुबह सौरभ जोशी की कॉलोनी में पहुंचा था। यहां एक युवक के माध्यम से पत्र सौरभ तक पहुंचाया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया है।

होटल का सिक्योरिटी गार्ड रह चुका है आरोपी

एसएसपी ने बताया कि आरोपी अरुण पंजाब के मोहाली के जिरकपुर क्षेत्र स्थित एक होटल में सिक्योरिटी गार्ड रह चुका है। शिकायत मिलने पर होटल प्रबंधक ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद उसने सौरभ को धमकी देने की योजना बनाई।

ज्यादा पैसे कमाने के लिए सौरभ को दी धमकी

आरोपी ने पुलिस को बताया कि नौकरी जाने से उसके पास पैसे नहीं थे। वह ज्यादा पैसा कमाना चाहता था। इसलिए उसने सौरभ जोशी को टारगेट किया। ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में शार्टकट ट्रिप अपनाने की कोशिश की और सौरभ जोशी को धमकी भरा पत्र देने पहुंच गया।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *