लारेंस बिश्नोई गिरोह का बताकर दो करोड़ की रंगदारी मांगी
पत्र भेजने वाले ने खुद को लारेंस बिश्नोई गिरोह का बताकर दो करोड़ की रंगदारी मांगी है। यह बात पुलिस व अन्य पारिवारिक सदस्यों को बताने पर घर के एक सदस्य के कम होने की धमकी दी है। शिकायती पत्र मिलते ही पुलिस ने आरोपित पर प्राथमिकी कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार को पुलिस ने रामपुर रोड स्थित ओलिविया कालोनी के पास से ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना नाम थानपुर, पोस्ट डावरी, थाना फेजगंज, बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी अरुण कुमार बताया।
होटल का सिक्योरिटी गार्ड रह चुका है आरोपी
एसएसपी ने बताया कि आरोपी अरुण पंजाब के मोहाली के जिरकपुर क्षेत्र स्थित एक होटल में सिक्योरिटी गार्ड रह चुका है। शिकायत मिलने पर होटल प्रबंधक ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद उसने सौरभ को धमकी देने की योजना बनाई।
ज्यादा पैसे कमाने के लिए सौरभ को दी धमकी
आरोपी ने पुलिस को बताया कि नौकरी जाने से उसके पास पैसे नहीं थे। वह ज्यादा पैसा कमाना चाहता था। इसलिए उसने सौरभ जोशी को टारगेट किया। ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में शार्टकट ट्रिप अपनाने की कोशिश की और सौरभ जोशी को धमकी भरा पत्र देने पहुंच गया।