वाराणसी। राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने काशी में असि व वरुणा नदियों की दुर्दशा और अतिक्रमण को लेकर सोमवार को सुनवाई के दौरान कड़ी नाराजगी जताई। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम से कहा कि गंगा को स्वच्छ नहीं कर सकते तो क्यों नहीं बोर्ड लगवा देते कि गंगाजल पीने व नहाने योग्य नहीं है। एनजीटी की दो सदस्यीय पीठ के समक्ष सुनवाई में जिलाधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।

डीएम से कहा- अपनी शक्‍त‍ियों का उपयोग करें…

याचिकाकर्ता अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने बताया कि वरुणा और असि से संबंधित दो याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई हुई। इस दौरान दो सaदस्यीय पीठ के न्यायमूर्ति अरुण कुमार त्यागी ने जिलाधिकारी से पूछा कि क्या आप गंगा का जल पी सकते हैं। आप लोग अपनी सुविधा के अनुसार काम करते हैं। आप यह नहीं कह सकते कि शासन की तरफ देखना पड़ता है। आप स्वयं को असहाय न समझें। अपनी शक्तियों का उपयोग करें और एनजीटी के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
जज ने यह टिप्पणी तब की जब जिलाधिकारी ने कहा कि हम शासन के आदेशों के अनुपालन में काम कर रहे हैं। एनजीटी ने सरकार के वकील से भी कहा कि आप ऐसे लोगों का बचाव कर रहे हैं, जिनका बचाव किया ही नहीं जा सकता। चेयरपर्सन न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। सुनवाई में विशेषज्ञ सदस्य डा. ए.सेंथिल वेल भी मौजूद रहे। अगली सुनवाई 13 दिसंबर को होगी।
असि व वरुणा नदी में गंदगी और अतिक्रमण को लेकर 21 नवंबर 2021 को एनजीटी के पारित आदेश के अनुपालन के लिए सौरभ तिवारी ने याचिका दाखिल की है, जिस पर सुनवाई चल रही है।

गंगा पर बने रेल सह रोड पुल के गाडर लॉन्‍चिंग का कार्य शुरू, लगा जाम

रेवतीपुर। कालूपुर त्रिमुहानी के पास एन एच 24 पर रोड वायडक्ट के फ्लाई-ओवर के लिए पिलरों पर गार्डर लांचिंग का काम रविवार देर रात्रि को अत्याधुनिक क्रेन के जरिए शुरु हो गया। पहले दिन छह में चार गार्डरों की लांचिंग सफलतापूर्वक किया गया। सोमवार रात्रि 11 बजे से मंगलवार की सुबह पांच बजे तक लांचिंग का यह काम किया जाएगा। देर रात्रि को गार्डर लॉन्‍चिंग के दौरान लांचिंग स्थल से दोनों ओर सौ मीटर पहले ही एन एच को ब्लॉक कर दिया गया था, जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगने से भीषण जाम रहा।

जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड और आरवीएनएल ने बडे वाहनों को छोड़कर शेष अन्य दो पहिया, चार पहिया आदि वाहनों को एक- एक कर बारी-बारी से निकाला। जाम के कारण शादी विवाह आदि अन्य विभिन्न जगहों से लौट रहे राहगीरों को एन एच ब्लाक के चलते घंटों तक लांचिंग के समाप्त होने का इंतजार करना पड़ा।
"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *