मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयूवार्ड के 2 कक्ष में नवजात शिशु भर्ती थे। आग लगते ही वहां धुआं भरने लगा। अधिकतर की मौत दम घुटने से होना बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस व सेना के जवानों ने अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपट तेज होने से वह अंदर नहीं जा सके। सेना के जवानों ने वार्ड की खिड़की व दरवाजों को तोड़ा और अन्दर गये। इसके बाद सेना के जवानों ने कुछ बच्चों को बाहर निकाला।
बच्चों को बचाने में झुलसा स्टाफ
आग लगने के बाद बच्चों को बचाने के लिये वॉर्ड में अफरा-तफरी मच गयी। निक्कू वॉर्ड में तैनात स्टाफ ने भी तत्परता दिखाते हुये वॉर्ड में भर्ती शिशुओं को किसी तरह बाहर निकाला। बताया गया कि बच्चों को बाहर निकालने में स्टाफ भी झुलस गया, जिन्हें इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया।
वॉर्ड के अन्दर लगी मशीन जलीं
निक्कू वॉर्ड में नवजात बच्चों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिये आधुनिक मशीन को लगाया गया था। अधिकतर मशीन आग की भेंट चढ़ गयी। कुछ मशीन आग की चपेट में आने से बच गयीं।
आग बुझने के बाद भी धधक रहा था वॉर्ड
आग बुझने के बाद अधिकारियों ने निक्कू वॉर्ड के अन्दर जाकर घटना के बारे में निरीक्षण किया। आग लगने से वॉर्ड धधक रहा था। पानी की बौछार से पूरे वॉर्ड में पानी ही पानी नजर आ रहा था। एडीएम वरुण पाण्डेय ने आग बुझने के बाद अधिकारियों के साथ अन्दर जाकर स्थिति का जायजा लिया।
फायर ब्रिगेड को पहुंचने में हुई परेशानी
मेडिकल कॉलिज के एनआईसीयू वॉर्ड में आग लगने की खबर लगते ही दमकल की कई गाड़ियां मेडिकल कॉलेज के लिये रवाना हो गईं। बताया गया कि मेडिकल की इमरजेंसी के बाहर निर्माण कार्य होने से वहां बड़ी गाड़ी के निकलने की जगह नहीं थी। इसके बाद दूसरे रास्ते से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।
डिप्टी सीएम पहुंचे मेडिकल कॉलेज
वहीं, यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं और उन्होंने नवजात शिशुओं के परिवारों से मुलाकात की।
मेडिकल कॉलेज में पत्रकारों से बात करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि नवजात शिशुओं की मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम परिजनों के साथ मिलकर नवजातों के शव की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। पहली जांच प्रशासनिक स्तर पर होगी जो स्वास्थ्य विभाग करेगा, दूसरी जांच पुलिस प्रशासन करेगा, अग्निशमन विभाग टीम भी इसका हिस्सा होगी, तीसरा मजिस्ट्रियल जांच के भी निर्देश दिये गये हैं।
टाइम लाइन
- 10:30 PM: महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में सब सामान्य
- 10:40 PM: नीकू वार्ड में लगी आग,
- 10:55 PM: फॉयर बिग्रेड ने शुरू किया आग बुझाने का अभियान
- 11:10 PM: आग की खबर मिलते ही परिजनों में मचा हड़कंप
- 11:30 PM: सेना ने करीब 37 बच्चों की जान बचाई