पहली बार भौकरहेड़ी के अम्बेडकर भवन में लगा समाजवादी झंडा
विधायक पंकज मलिक के प्रयासों से दलितों का मिला सपा प्रत्याशी को समर्थन
मुज़फ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा के भौकरहेड़ी में बबलू चेयरमैन के नेतृत्व में मीरापुर विधानसभा के कस्बा भौकरहैडी में दलित समाज के बड़े प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस प्रोग्राम की बड़ी बात ये है कि जिस डॉ भीम राव अम्बेडकर भवन में ये प्रोग्राम आयोजित हुआ है, उसमे पहली बार समाजवादी पार्टी के झंडे लगे देखे गए और इस परिवर्तन की वजह कोई ओर नही बल्कि चरथावल विधायक पंकज मलिक है। पंकज मलिक के प्रयास से दलित समाज के लोगो का इतनी बड़ी तादाद में समर्थन मिला है।
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि इस प्रोग्राम को कराने में दलित समाज के एक युवा नेता पूर्व मंत्री के बेटे की बड़ी भूमिका रही है, जो फ्रंट पर दिखाई नहीं दिए जबकि सवेरे से शाम तक प्रोग्राम की तैयारी में लगे रहे।
भौकरहेड़ी के डॉ भीमराव अम्बेडकर भवन में सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के पक्ष में सांसद हरेंद्र मलिक व चरथावल विधायक पंकज मलिक के नेतृत्व में प्रोग्राम का आयोजन हुआ।
जिसमे हजारो लोग शामिल रहे और प्रोग्राम में अतिथि के तौर पर सांसद हरेंद्र मलिक, नगीना विधायक, पूर्व सांसद क़ादिर राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष ईलम सिंह गुर्जर , सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा , हाजी लियाकत , बबलू कुमार, देवी सिंह, आशीष त्यागी, विकील गोल्डी, पिंटू सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे,
इस प्रोग्राम के बाद लोगो मे चर्चा बनी हुई है।
" "" "" "" "" "