नई दिल्ली। मार्वल यूनिवर्स की फिल्में हमेशा से इंडियन ऑडियंस की पहली पसंद रही हैं। फिर चाहें वों आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका, स्पाइडर मैन या फिर हल्क की फ्रेंचाइजी क्यों न हो। स्टीव रोजर्स यानी हॉलीवुड सुपरस्टार क्रिस इंवास के कैप्टन अमेरिका से अलग होने के बाद अब ये कमान उनके दोस्त और मार्वल कैरेक्टर सैम विल्सन यानी एंथनी मैकी ने संभाली है।
आने वाले समय में वह कैप्टन अमेरिका- ब्रेव न्यू वर्ल्ड में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। इस मूवी का लेटेस्ट ट्रेलर मेकर्स की तरफ से रिलीज कर दिया गया है। जिसमें रेड हल्क कैप्टन अमेरिका से भिड़ता दिख रहा है।
रिलीज हुआ कैप्टन अमेरिका- ब्रेव न्यू वर्ल्ड का ट्रेलर
शनिवार शाम को मार्वल एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कैप्टन अमेरिका- ब्रेव न्यू वर्ल्ड का लेटेस्ट रिलीज किया गया है। फिल्म की कहानी में सस्पेंस और एक्शन भरपूर मात्रा में मौजूद है और अंत में रेड हल्क की एंट्री से इस मूवी को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
एंथनी मैक, हैरीशन फोर्ड और रोजा सलाजार जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा डब्लूडब्लूई रेसलर सेथ रोलिंस भी कैप्टन अमेरिका- ब्रेव न्यू वर्ल्ड में दिखाई देंगे। बड़े पर्दे पर रेड हल्क और कैप्टन अमेरिका की भिड़ंत का एक अलग रोमांच देखने को मिलेगा।
निर्देशक जूलियस ओनाह के निर्देशन में बनने वाली कैप्टन अमेरिका- ब्रेव न्यू वर्ल्ड को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखा जा रहा है। बता दें कि ये मूवी मार्वल यूनिवर्स की 34वीं मूवी है। इसके अलावा एवेंजर्स एंडगेम के जरिए स्टीव रोजर्स की भूमिका वाली कैप्टन अमेरिका की ट्रायोलाजी अंत हो गया है और इसके बाद से एंथनी मैक ने इसको टेकओवर किया है, जिसकी शुरुआत साल 2021 में वेब सीरीज फॉल्कन एंड द विंटर सोल्जर से हुई है।
"
""
""
""
""
"
कब रिलीज होगी कैप्टन अमेरिका- ब्रेव न्यू वर्ल्ड
कैप्टन अमेरिका- ब्रेव न्यू वर्ल्ड का लेटेस्ट ट्रेलर देखने के बाद हॉलीवुड की इस मूवी का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौर किया जाए इस फिल्म की रिलीज डेट की तरफ तो 14 फरवरी 2025 के दिन अगले साल ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। मालूम हो कि क्रिस इवांस के अलावा एंथनी मैकी को भी दर्शकों ने कैप्टन अमेरिका के अवतार में काफी पसंद किया है, जिसका कमाल अपकमिंग फिल्म में देखने को मिलेगा।