कोटद्वार। अगर आपका मोबाइल फोन खो गया है तो इसकी सूचना अवश्य ही पुलिस को दें। इतना ही नहीं, अपने पुराने मोबाइल को भी किसी कबाड़ी को न दें। दरअसल, आपका फोन कब किस रूप में आपराधिक गतिविधि के लिए प्रयोग किया जाए, कहा नहीं जा सकता।

दरअसल, अपराधी कबाड़ में दिए गए आपके मोबाइल फोन अथवा चोरी किए गए फोन से साइबर अपराध जैसी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं।

लोगों को जागरुक कर रही पुलिस

वर्तमान में साइबर अपराध तेजी से बढ़ता जा रहा है। बाकायदा पुलिस भी आमजन को साइबर अपराध के प्रति लगातार जागरूक कर रही है। ऐसे में इन दिनों शहर की गलियों में कुछ फेरी वाले बर्तन बेचने के नाम पर लोगों से टूटे-फूटे पुराने मोबाइल ले रहे हैं। बाकायदा लाउसस्पीकर लगाकर लोगों से पुराने मोबाइल के बदले बर्तन देने का झांसा दिया जा रहा है। लेकिन, अगर आप अपना मोबाइल फोन इन लोगों को देने की गलती कर रहे हैं तो ऐसी गलती भूल से भी न करना।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *