अल्मोड़ा। पहाड़ की बेशकीमती जमीनों की नियमों में ताक पर रखकर जमकर खरीद-फरोख्त हो रही है। मुंबई के उद्योगपति के बाद अब बालीवुड के एक प्रसिद्ध अभिनेता की लमगड़ा क्षेत्र मौजूद करोड़ों रुपये की जमीन जल्द ही राज्य सरकार जब्त कर सकती है।
सीएम के आदेश पर जिला प्रशासन ने फिल्म अभिनेता सहित 23 लोगों की रिपोर्ट शासन को भेज दी है। एक प्रसिद्ध बालीवुड स्टार ने करीब चार साल पहले अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा में भूमि क्रय की थी। बताया जा रहा है कि अब तक मौके पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं कराया गया है।
" "" "" "" "" "