बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। श्री आदर्श गौशाला प्राचीन श्री मंशा देवी मंदिर अमीनगर सराय में गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर एमएसएक्स ग्रुप नोएडा के सीएमडी संदीप गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि नगर पंचायत चेयरमैन सुनीता मलिक, एडवोकेट देवकीनंदन शर्मा, संजय मित्तल, पूर्व चेयरमैन अनिल मलिक व घनश्याम दास सिंघल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रेमचंद जैन के पावन सानिध्य में हुए कार्यक्रम में सुबह के समय हवन का आयोजन किया गया। उसके बाद जीएसटी विभाग बागपत के असिस्टेंट कमिश्नर राजेश कुमार मिश्रा व संजय मित्तल ने गौपूजन किया।सीवीओ बागपत अरविन्द त्रिपाठी ने मुख्य वक्ता के रूप में गौमाता के महत्व को बताया और सभी से उनकी सुरक्षा व संवर्धन के लिए आगे आने की बात कही। इस मौके पर गौशाला समिति की तरफ से आचार्य जय सागर दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अनीता जैन को सम्मानित किया गया। साथ ही हाई स्कूल व इंटर में टॉप करने वाले कस्बे के विभिन्न स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। प्रमोद गुप्ता नोएडा के सौजन्य से जलपान व भोजन की व्यवस्था की गई। समारोह अध्यक्ष राधेश्याम बंसल रहे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार दिनेश जैन ने किया। इस मौके पर गौशाला समिति के अध्यक्ष बिजेंद्र गुप्ता, मंत्री गौरीशंकर सिंघल, राधेश्याम अरोड़ा, अजय सोती, शिवांश गोयल, नेशनल अवॉर्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, संजय गर्ग, हरिमोहन सिंघल, विनोद सिंघल, अमित बंसल, जय किशन जिंदल, अवधेश प्रजापति, अनुज सिंघल,सेवाराम मित्तल, वीरेंद्र जैन, जितेंद्र कुमार रघुवंशी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *