मुजफ्फरनगर के खतौली के अंतर्गत अपने ननिहाल फीमपुर खुर्द पहुंचे राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह
उत्तरप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बनने के बाद आज कुंवर बृजेश सिंह अपने लाव लस्कर के साथ अपने ननिहाल फीमपुर खुर्द पहुंचे। जहा राजपूत समाज के हजारों लोगो ने अपने भांजे का गर्मजोशी से स्वागत कर गले लगाया, गांव पहुंचने पर उनके मामा श्रीपाल सिंह ने अपने भांजे को ट्रैक्टर पर बैठा कर गांव का भ्रमण कराया।
ननिहाल में भव्य स्वागत देख राज्यमंत्री भावुक हो गए, उन्होंने सार्वजनिक मंच से वार्ता करते हुए कहा की मैं सबके लिए मंत्री हो सकता हू लेकिन इस गांव से मेरा जन्म का रिश्ता है, मैं हमेशा आपके भांजे के रूप में ही रहना चाहता हु। इस मौके पर छेत्र के विधायक विक्रम सैनी, पश्चिमी उत्तरप्रदेश के युवा मोर्चा अध्यक्ष सुखविंदर सोम, सुभाष चौहान नामित सदस्य स्वास्थ विभाग, अमित रावल जिला पंचायत सदस्य ,अमित पुंडीर, राजू अहलावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति सहित छेत्र के कई ग्रामप्रधान व जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। गांव के लोगो ने हजारों की संख्या में एकत्र होकर राज्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने अपने विभाग से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए 13 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ीकरण करने की घोषणा की।
" "" "" "" "" "