मुजफ्फरनगर।आज देर शाम देवबंद से विधायक यूपी सरकार में राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ठाकुर अमित सिंह के साकेत स्थित आवास पर पहुंचे जहां पर सर्व समाज के लोगों ने मंत्री कुंवर बृजेश सिंह का शानदार स्वागत किया, राजपूत समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने मंत्री बृजेश सिंह को राम दरबार भेंट कर स्वागत किया, मंत्री बृजेश सिंह ने आवास पर मौजूद सभी व्यक्तियों से परिचय किया। मंत्री बृजेश सिंह के साथ मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सोम क्षेत्रीय मंत्री पुरुषोत्तम गौतम पूर्व विधायक अशोक कंसल साथ में मौजूद रहे।
रिश्ते में ठाकुर अमित पुंडीर मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के छोटे भाई लगते है।
इस दौरान मुख्य रूप से डॉ नरेंद्र पुंडीर,अमित पुंडीर , ठाकुर अधिराज पुंडीर,शैलेंद्र राणा ,सुभाष चौहान, राजेंद्र सिंह रेडी ,अंकित पुंडीर ,विनीत पुंडीर ,दिनेश पुंडीर, संजय वर्मा ,अशोक सिंह एडवोकेट , भूपेंद्र कुशवाहा, नसीब सिंह , संजय सक्सेना, बिना गौतम , गिरीश नेगी, शिवराज त्यागी , पंकज शर्मा रविंद्र शर्मा,सचिन त्यागी,अनुज त्यागी केंदुकी आदि लोग मौजूद रहे।।
" "" "" "" "" "