6 IPS अधिकारियों को मिला पदोन्नति का तोहफा
ओमप्रकाश सिंह को राज्य नशा नियंत्रण बोर्ड की जिम्मेदारी
ओमप्रकाश सिंह वर्तमान में हरियाणा राज्य नशा नियंत्रण बोर्ड तथा अजय सिंघल रेलवे और कमांडो की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। इसी तरह विकास कुमार अरोड़ा पुलिस आयुक्त गुरुग्राम, सौरभ सिंह सुरक्षा और सीआईडी, हरदीप सिंह दून कानून एवं व्यवस्था तथा राजेंद्र कुमार दक्षिण रेंज रेवाड़ी के आईजी का कार्यभार संभाले हुए हैं।
आयुष विभाग में 204 पदों का नाम बदला
होम्योपैथी एवं यूनानी स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नवसृजित आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के 1085 पदों में से 204 पदों को पुनः नामित करने का निर्णय लिया है। इनमें 120 पदों को होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी तथा 84 पदों को यूनानी चिकित्सा अधिकारी के रूप में पुनः नामित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस संबंध में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। पहले चरण में 557 एएमओ की तैनाती के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्ती के लिए अनुरोध भेजा जा चुका है, जिसमें 419 पीएचसी और 138 उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए निर्धारित किए गए हैं। दूसरे चरण में शेष 528 पदों को भरने का प्रस्ताव है।