बदहाल रास्ता बना परेशानी का कारण, जिला पंचायत सदस्य ने दी आत्मदाह की चेतावनी, प्रशासन में हड़कंप।

असलम त्यागी

मुजफ्फरनगर: चरथावल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम किशनपुर माजरा में खराब रास्ते की समस्या को लेकर लोगों का गुस्सा अब उबाल पर है। गांव की मुख्य सड़क की हालत वर्षों से जर्जर है, लेकिन बार-बार शिकायतों के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं किया गया। अब इस गंभीर लापरवाही के विरोध में जिला पंचायत सदस्य अमरकांत उर्फ चीकू ने एक सप्ताह में रास्ता न बनने की स्थिति में आत्मदाह करने की चेतावनी देकर प्रशासन को झकझोर दिया है।इस चेतावनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। सोमवार दोपहर 11:00 बजे तेज बारिश के बीच ग्रामीणों को साथ लेकर जिला पंचायत सदस्य अमरकांत उर्फ चीकू खराब रास्ते पर पहुंचे जहां पर उन्होंने वीडियो वायरल कर प्रशासन को चेताया तथा आत्मदाह चेतावनी की।

उनका कहना है कि यह गांव का मुख्य रास्ता है ग्रामीण इसी रास्ते से आते जाते है। शमशान घाट में जाने का भी यही रास्ता है साथ ही साथ छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने का भी यही रास्ता है पानी भरा होने से स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को भारी परेशानी होती है।सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार प्रीति देवी,चरथावल खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार,चरथावल देहात के ग्राम प्रधान पति इसरार साबरी, ग्राम विकास अधिकारी मोहित बालियान, कानूनगों हितकर सिंह एवं लेखपाल प्रवीण गुप्ता मौके पर पहुंचे। आला अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और एक सप्ताह के भीतर समाधान का आश्वासन दिया।इस दौरान अमरकांत चीकू के साथ समर्थन में अजय पालीवाल (भीम आर्मी पूर्व जिला अध्यक्ष), अमित टोरिया, रूपक समझ, मोहिटोरिया, गौरव कुमार, सनी टोरिया, रजनीश त्यागी, रामपाल सैनी, अमर सनी, बॉबी त्यागी, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, मोनू कुमार समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि यदि सड़क निर्माण की कार्रवाई समयबद्ध नहीं हुई, तो बड़ा जनआंदोलन होगा। गांव के हालात देखकर स्पष्ट है कि लोगों की सहनशक्ति अब जवाब दे रही है। यदि प्रशासन ने शीघ्र कदम नहीं उठाया तो यह मामला और भी गंभीर रूप ले सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *