समाजसेवी हारून ठेकेदार को टीम कोशिश ने किया सम्मानित।
असलम त्यागी
मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल कस्बे में टीम कोशिश के द्वारा समाज एवं शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर समाजसेवी हारून अली ठेकेदार को सम्मानित करते हुए उनके कार्यो को सराहा किया। मुजफ्फरनगर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षा एवं समाज के लिए निस्वार्थ होकर कार्य करने वाले हाजी हारून अली ठेकेदार को टीम कोशिश के द्वारा सम्मानित करते हुए उनके कार्यों को सराहा गया।इस अवसर पर चरथावल नगर पंचायत अध्यक्ष मास्टर इस्लाम ने उन्हें सम्मानित किया इस अवसर पर टीम कोशिश के द्वारा बताया गया कि अरुण अली शिक्षा के क्षेत्र में लगातार लोगों की मदद करते हुए एवं समाज के लिए भी कार्य कर रहे हैं

