सीतापुर में सम्रद्धि फाउंडेशन के बैनर तले बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री का वितरण किया है। फाउंडेशन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पिछले तीन दिनों तक बाढ़पीड़ितों को लंच पैकेट और खाद्य सामग्री का वितरण किया।
जिले में पिछले दिनों बाढ़ आने से इस इलाके के लोंगो के सामने रोज़ी रोटी का संकट खड़ा हो गया था। दो वक्त की रोटी के लिए बाढ़पीड़ितों को मदद का इंतज़ार रहता है।
ऐसे में लोंगो को मदद पहुंचाने के इरादे से सम्रद्धि फाउंडेशन की चेयरपर्सन अपर्णा मिश्रा की अगुवाई में लहरपुर,रेउसा और तंबौर क्षेत्र के ग्राम पलोली मतुआ, रमपुरवा, पडौडिया,लालपुर आदि में बाढ़ पीड़ितों को करीब एक हज़ार लंच पैकेट, मोमबत्ती,माचिस और लैय्या-चना आदि का वितरण किया गया। फाउंडेशन के इस कार्य की लोंगो द्वारा काफी सराहना की जा रही है।
" "" "" "" "" "