रिस्ते का मामा ही निकला क़ातिल, कुकर्म नही कर पाए तो बच्चे की जान ले ली.. दोनों आरोपी जेल भेजे गए
मुज़फ्फरनगर में 5 साल के विशाल की हत्या उसी के रिश्ते के मामा अजय व उसके दोस्त निर्दोष को जेल भेजा गया है। अजय ने बताया की वे बच्चे के साथ कुकर्म करना चाह रहे थे.. उसने शोर मचाया तो दोनों ने मिलकर बच्चे को मार दिया।
मौक़े से मिला शर्ट का टुकड़ा.. इसी से पकडे गए क़ातिल? दोनों ही ढूंढ़वा रहे थे लापता बच्चे को
क़ातिल अजय व निर्दोष बच्चे की तलाश करा रहे थे, लाश के पास शर्ट का खून लगा टुकड़ा मिला। जाँच हुई तो पता चला की शर्ट अजय की है। इसी क्लू पर पुलिस ने क़ातिल पकड़ लिए।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1.अजय उर्फ नाटी पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम खेड़ीविरान थाना सिखेड़ा, मुजफ्फरनगर।
2.निर्दोष पुत्र गुलाब निवासी ग्राम खेड़ीविरान थाना सिखेड़ा, मुजफ्फरनगर।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त अजय उर्फ नाथी द्वारा बताया गया कि उसका घर व मृतक बच्चे विशाल के नाना का घर पड़ोस में है। मृतक विशाल अपने नाना के घर आया हुआ था। दिनांक 17.10.2024 को हम दो लोगो ने टॉफी खिलाने की बात कहकर 05 वर्षीय बच्चे विशाल को अपने पास बुलाया तथा गलत काम करने की नियत से उसे ले गये थें। बच्चे ने जब इसका विरोध किया तो हम लोग डर गये और बच्चा घर जाकर यह बात न बता दे इस बजह से हमने बच्चे की ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी। बच्चे के परिवारजन को शक ने हो इसके लिए हम बच्चे के घर गये और बच्चे के परिजन के साथ बच्चे को तलाश करने लगे।
" "" "" "" "" "