मुजफ्फरनगर शहर की पुरानी तहसील मार्केट से ‘संयुक्त हिंदू मोर्चा’ के बैनर तले हिंदूवादी नेताओं ने ‘लठ जिहाद’ का बिगुल बजा दिया है. मंत्रोच्चारण के साथ बाकायदा मोटी-मोटी लाठियों की पूजा की गई. लगातार सामने आ रहे ‘लव जिहाद’… और ‘थूक-मूत्र जिहाद’ के बाद अब मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू महिलाओं को लगाई जाने वाली मेहंदी को ‘मेहंदी जिहाद’ का नाम दिया गया है. हिंदूवादी नेताओं ने आरोप लगाया कि ‘हाथों में कलावा बांधकर और अन्य तरीकों से अपनी पहचान छिपाकर मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू महिलाओं को मेहंदी लगाकर मेहंदी जिहाद फैलाया जा रहा है, जिसको वो कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.’ इसके लिए गुरुवार को बाकायदा मोटे-मोटे लठों की पूजा की गई और ऐसे मुस्लिम युवकों के लिए चेतावनी जारी की गई कि अगर ऐसा होता पाया गया तो उनकी खैर नहीं. संयुक्त हिंदू मोर्चा के संस्थापक मनोज सैनी ने कहा कि जिहादी मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ वो लोग अभियान चलाएंगे. अगर चेतावनी के बाद भी वो लोग नहीं माने तो फिर उन्हें किसी भी सूरत में नहीं बख्शेंगे.
" "" "" "" "" "