नई दिल्ली,भारत ने कनाडा से हाई कमिश्नर और अन्य डिप्लोमैट्स को वापस बुलाने का लिया फैसला
इसके साथ ही अन्य भारतीय डिप्लोमैट्स को भी कनाडा से वापस बुलाने का आदेश दिया गया है। यह निर्णय उस दिन लिया गया जब भारत ने कनाडा के राजदूत को तलब किया था।
भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंधों में यह तनाव निज्जर केस में कनाडा के हालिया बयानों के चलते बढ़ा है। भारत सरकार ने इन बयानों पर कड़ी नाराजगी जताई है और इसके चलते दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में कमी आई है।
