इश्क में घायल इंजीनियर युवती ने फैलाई दहशत: 12 राज्यों में बम की फर्जी धमकी, चेन्नई से गिरफ्तार
नई दिल्ली/चेन्नई।
इकतरफा प्यार में मिले धोखे ने एक प्रतिभाशाली युवती को इतना जुनूनी बना दिया कि उसने पूरा देश हिला कर रख दिया। रोबोटिक्स में प्रशिक्षित इंजीनियर और मल्टीनेशनल कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत रेने जोशिल्दा को दिल्ली समेत देश के 12 राज्यों में बम की झूठी धमकियां भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, रेने को अपने सहकर्मी दिविज प्रभाकर से एकतरफा प्रेम हो गया था। लेकिन जब फरवरी में दिविज ने किसी और लड़की से शादी कर ली, तो रेने ने बदला लेने की ठानी।
रेने ने दिविज प्रभाकर के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाकर देशभर की एजेंसियों को 21 से अधिक बार बम धमाकों की झूठी सूचना भेजी। अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एक मेल में तो उसने दावा किया कि उसी ने विमान गिराया है।
तकनीकी दक्षता के चलते वह लंबे समय तक पुलिस की पकड़ से बचती रही। डार्क वेब और वर्चुअल आईडी का उपयोग कर वह खुद को छिपाने में कामयाब रही। लेकिन आखिरकार पुलिस और खुफिया एजेंसियों की सतर्कता और साइबर ट्रैकिंग के जरिए उसे चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया गया।
इस सनसनीखेज मामले ने सुरक्षा एजेंसियों और आम नागरिकों को कई दिनों तक तनाव में रखा। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु समेत 12 राज्यों में हाई अलर्ट घोषित किया गया था।
पुलिस अब रेने से पूछताछ कर रही है कि उसने इतनी खतरनाक योजना अकेले अंजाम दी या इसमें कोई और भी शामिल था।
—
" "" "" "" "" "