मथुरा। घर के सामने पटाखा छुड़ाने को लेकर रविवार रात साढ़े 10 बजे दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो देखते-देखते ही लाठी-भाटा जंग के साथ पथराव में बदल गया। ईंट पत्थर लगने से एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में दबिशें देनी शुरू कर दी हैं।
पटाखे फोड़ने को लेकर हुआ विवाद
शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सेही में रविवार रात साढ़े 10 बजे डालू उर्फ डालचंद का बेटा योगेश पटाखा छुड़ा रहा था। इसी को लेकर सामने रह रहे पुरुषोत्तम ने विरोध जताया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों की ओर से आधा दर्जन लोग आ गए और लाठी-डंडे चलने लगे। फिर पथराव होने लगा।