लखनऊ। बहराइच में प्रतिमा विसर्जन यात्रा पर हुए पथराव के बाद बिगड़ी स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने माेर्चा संभाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार व डीजीपी प्रशांत कुमार से बहराइच में की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने उपद्रवियों से पूरी सख्ती से निपटे जाने का निर्देश दिया है। स्थिति पर जल्द नियंत्रण के लिए एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश व सचिव गृह डॉ. संजीव गुप्ता को बहराइच भेजा गया है।
डीजीपी मुख्यालय से बहराइच में चार आईपीएस समेत अन्य अधिकारियों, पीएसी व आरएएफ भेजी गई है। एसपी एटीएस देवेश पांडेय, 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के सेनानायक अजय कुमार, 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा के सेनानायक त्रिभुवन सिंह व 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी के सेनानायक अरुण कुमार श्रीवास्तव के अलावा एएसपी सर्वेश मिश्रा व अशोक कुमार वर्मा तथा चार पुलिस उपाधीक्षकों को बहराइच भेजा गया है।