गाजियाबाद। नेहरू नगर में एक बुजुर्ग की देखरेख का काम करने वाली घरेलू सहायिका पर धोखे से बुजुर्ग का मकान अपने नाम कराने का आरोप है। बुजुर्ग की मौत के बाद जब घरेलू सहायिका ने मकान पर अपना दावा ठोका तो स्वजन को इसका पता चला। अब इस मामले में बुजुर्ग के इकलौते बेटे ने सिहानी गेट थाने में आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
शिकायतकर्ता देवदास यादव ने बताया कि वह नेहरू नगर में रहते हैं। उनके घर से 500 मीटर की दूरी पर दूसरे मकान में उनके पिता राम आसरे यादव रहते थे, वह बीमार रहते थे। उनकी देखरेख के लिए 20 साल पहले घरेलू सहायिका वीर कौर को नौकरी पर रखा था। इसके अलावा एक युवक अमित यादव भी उनके साथ रहता था। वह खुद पिता की देखभाल के लिए सुबह-शाम घर जाते थे।
" "" "" "" "" "