श्री रामलीला कमेटी रामपुरी में दिन में पूरे शहर में निकाली गई वांगमन यात्रा और रात्रि में श्रवण दशरथ लीला और केवट संवाद का हुआ बहुत सुंदर मंचन

मुजफ्फरनगर, रामपुरी एकता शक्ति धर्म प्रचार समिति के तत्वाधान में श्री राम लीला मंचन रामपुरी में दिनांक 7 अक्टूबर 2024 की रात्रि को हुए मंचन में प्रभु श्री राम माता जानकी लक्ष्मण जी और सुमंत जी सहित वन गमन यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से निकाली गई जगह-जगह प्रभु की आरती कर उन्हें भोग लगाया गया और उसके पश्चात रामपुरी में प्रदीप पांचाल के निवास स्थान पर प्रभु श्री राम माता जानकी लखन जी और सुमंत सहित उनके निवास पर विश्राम किया और भोजन भी ग्रहण किया उनके साथ-साथ कमेटी के सभी पदाधिकारी और मोहल्ले वासियों ने भी भोजन लिया और प्रसाद ग्रहण किया रात्रि में हुए मंचन में दशरथ श्रवण लीला और केवट संवाद की बहुत सुंदर लीला अभिनयकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत की गई दशरथ का अभिनय रवी धीमन और कैकई का अभिनय ऋतिक ने किया श्रवण के अभिनय में विपिन धीमान ने अभिनय किया और केवट का बहुत सुंदर अभिनय श्री रामलीला कमेटी अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह ने किया जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा!
रामलीला मे आज मुख्य अतिथि के रूप में किसान चिंतक और प्रसिद्ध समाजसेवी सरदार सतनाम सिंह हंसपाल एवं अतिथि सुरेश रावत रहे! इस मौके पर मुख्य अतिथि सरदार सतनाम सिंह हंसपाल ने बहुत पुराने समय की याद दिलाते हुए कहा कि हम बचपन से देखते आ रहे हैं यह रामलीला है हमें त्याग की भावना और माता-पिता की आज्ञा कैसे निभाई जाती है यह सिखाती है उन्होंने समस्त कमेटी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह रामलीलाए सैकड़ो हजारों वर्षों तक चलती रहनी चाहिए जिससे कि हमारी संस्कृति को बच्चे हमेशा देखकर सीखते रहे मुख्य रूप से चौधरी शक्ति सिंह अध्यक्ष श्री रामलीला कमेटी रामपुरी के साथ दिवाकर त्यागी कोषाध्यक्ष रवी धीमन उपाध्यक्ष गगन जिंदल ज्ञानेंद्र तिवारी आदित्य दीवान विपिन त्यागी विपिन कुमार धीमान रजत भारती राकेश प्रजापति देवभीषण शास्त्री शौर्य सिंह सक्षम त्यागी आयुष पाल हर्ष कुमार शिवम त्यागी बबलू गुप्ता हिमांशु गोस्वामी अंश वंश आदि उपस्थित रहे!

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *