आगरा। ताजमहल में पर्यटकों पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने पाबंदियों की ‘बंदिश’ लगा दी है। मुख्य मकबरे पर मस्जिद की तरफ तो पर्यटकों का जाना पहले ही रोक दिया गया था, अब मेहमानखाना की तरफ भी घूमने के क्षेत्र को सीमित कर दिया गया है।
पर्यटक पहले स्वच्छंदता के साथ मुख्य मकबरे पर घूमते थे और अलग-अलग एंगल से फोटोग्रॉफी किया करते थे। अब उन्हें मकबरे को अंदर से देखने के बाद तुरंत नीचे उतरना पड़ता है। इसके लिए एएसआई द्वारा स्मारक और पर्यटकों की सुरक्षा का तर्क दिया जा रहा है।
" "" "" "" "" "