राइफल शूटिंग राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित छात्र छात्राओं का हुआ जोरदार स्वागत

कौशांबी । मेरठ के पिलौना में आयोजित हुयी 68वीं माध्यमिक विद्यालयीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त कर वापस लौटे छात्रों का रेलवे स्टेशन से ही शिक्षक विधायक प्रतिनिधि सन्तोष कुमार शुक्ल सहित विद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार पांडेय ने मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी नील कमल मिश्र के साथ मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया। इसके बाद विद्यालय में छात्र छात्राओं शिक्षकों के द्वारा भव्य स्वागत हुआ| राष्ट्रीय स्तर पर चयनित धनपत्ती देवी श्याम नारायण इंटर कालेज थुलगुला के बच्चों का दबदबा कायम रहा जिसमेंअंडर 14 ओपन साइट रायफल में छात्र अभिषेक एवम छात्रा नंदिनी सिंह यादव ने पीप साइट गोल्ड पदक तो वहीं अंडर 14 पीप साइट रायफल में सिल्वर पदक बाजी मुस्कान गुप्ता ने मारी।अंडर 17 आरूषि सक्सेना अंडर 19 में जया पांडेय ने बाजी मारी तो वही बालक रुद्र नारायण मिश्रा ने कांस्य पदक जीतकर अपने नाम किया।इस जीत का श्रेय अपने अध्यापक कोच शिवम कुमार को बताया।इस प्रकार से बच्चों के माता पिता में काफी उत्साह देखने को मिला है।कॉलेज के अध्यापकों में काफी खुशी देखने को मिली।इस दौरान विनय मिश्र,मनोज पटेल,अशोक पांडेय सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – प्रशान्त कुमार मिश्रा 

कौशाम्बी 

9450391390

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *