सड़क हादसे में मारे गए कार्मिक व घायलों के परिजनों से मिले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
पीड़ित परिजनों के दर्द में शरीक होकर ढांढस बंधा
मातम में डूबा गांव,हर तरफ सिर्फ आंसुओं की सैलाब
भावेश राय/वाराणसी
वाराणसी – कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शनिवार के दोपहर लखनऊ से सीधे पहुंचे रामसिंहपुर व बीरबलपुर गांव,सड़क हादसे में मारे गए व घायलों के परिजनों के बीच पहुंच कर संवेदना व्यक्त कर ढांढस बंधा | प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मृतक और घायल परिजनों से मिलकर हर संभव मदद कर दिया भरोसा, श्री राय ने कहा दिल को झकझोर देने वाली हादसा बेहद गमनीय कर देने वाली माहौल में मृतक और घायलों के परिजनों के साथ कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता हर संभव मदद के लिए खड़ा है | उन्होंने कहा कि इस अपार शोक में उन्हें धड़क बढ़ता और दिवंगत आत्मा को अपनी विनर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं | विगत दिनों भदोही जिले से छत की ढलैया कर कार्मिक ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने गांव रामसिंहपुर व बीरबलपुर आ रहे थे रात्रि 1:00 बजे के आसपास मिर्जापुर कछवां के कटका नेशनल हाईवे पर पिछे से तेज रफ्तार आ रही ट्रक सीधे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी जहां मौके पर दस कार्मिकों की मौत हो गयी, जबकि तीन कार्मिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे| कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय दुर्घटना के वक्त वाराणसी में नहीं लखनऊ में थे दुर्घटना की सूचना मिलने पर उन्होंने जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार गौतम को फोन किया था और तत्काल पीड़ितों के बीच जाने को कहा था |इस दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव पंकज सोनकर, जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव कुमार गौतम, मनीष मोरोलिया, घनश्याम सिंह, ओम प्रकाश ओझा, सुनील राय, संतोष कुमार मौर्या,आनंद सिंह रिंकू,अजय सिंह आखिरी,सत्य प्रकाश प्रधान, राहुल सिंह,सोनू सिंह, आशीष पटेल, हितेंद्र पटेल, इत्यादि लोग शामिल रहे|
" "" "" "" "" "