दारानगर की ऐतिहासिक 245 वीं श्री रामलीला की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुकुट पूजन से हुई प्रारंभ

कौशाम्बी। दारानगर में ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन मुकुट पूजन के साथ धूमधाम से शुरू हुआ। दारानगर की ऐतिहासिक रामलीला रामायण पर आधारित है।जिसमें श्री राम लीला कमेटी द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में भगवान राम, माता सीता,और लक्ष्मण की भूमिकाएँ संपन्न होंगी।

रामलीला के 245 वें मुकुट पूजन का कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष धर्मराज मौर्य के द्वारा किया गया।साथ में पूर्व मंत्री मतेश चंद्र सोनकर ने भी मुकुट पूजन किया।जिसमें कमेटी के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्री रामलीला कमेटी के मुख्य पुरोहित पंडित चंद्रिका प्रसाद मिश्र ने पूजन कार्यक्रम कराया।साथ में कमेटी के समस्त पुरोहितों की उपस्थिति में संपन्न हुआ पूजन कार्यक्रम।

इस मुकुट पूजन समारोह में स्थानीय निवासियों की बड़ी संख्या ने भाग लिया, और आयोजकों ने धार्मिक श्रद्धा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।इस दौरान विभिन्न धार्मिक गतिविधियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जय मणि तिवारी एवं महामंत्री योगेंद्र मिश्र के द्वारा की गई।जिससे पूरे नगर में राम मय का माहौल बना रहे। रामलीला का यह आयोजन न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को भी सहेजने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।यहां की रामलीला में सजीव चित्रण होता है,प्रत्येक दिवस पर अलग अलग स्थानों में रामलीला का कार्यक्रम होता है। कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि कल की लीला में ताड़का वध का कार्यक्रम दारानगर के शादीपुर से संपन्न होगा। मुकुट पूजन के कार्यक्रम में रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आद्या प्रसाद पांडेय, संरक्षक मूल प्रकाश त्रिपाठी,राजीव मौर्य जिला पंचायत सदस्य, शशि कमल मिश्र ,प्रशांत त्रिपाठी, मनीष पाठक ,अंकित ठाकुर,योगेश केसरवानी, राकेश केसरवानी ,शंकर लाल केशरवानी ,अतुल पाठक शशिकांत पांडेय,शिवम मिश्रा सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

रिपोर्टर – प्रशान्त कुमार मिश्रा 

कौशाम्बी 

9450391390

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *