नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार विधेयक के मसौदे के कुछ प्रविधानों को लेकर ट्राई की आपत्तियों पर गौर किया है। जबकि नियामक को सशक्त बनाने से संबंधित प्रविधानों पर सरकार बाद में विचार कर सकती है। विभाग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है। दरअसल, विधेयक के प्रारूप के कुछ प्रविधानों से भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को अपने अधिकारों में कमी आने की आशंका सता रही है। उसने इस बारे में सरकार से अपनी आपत्तियां भी जताई थीं।

अधिकारी ने दी जानकारी

इस बारे में पूछे जाने पर विभाग से जुड़े अधिकारी ने बताया कि इन आशंकाओं के बारे में दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई है और सभी बकाया मुद्दों का समाधान निकाला जा चुका है। सूत्रों ने कहा कि ट्राई और दूरसंचार विभाग के बीच इस मसले पर अब कोई मतभेद नहीं रह गया है।

दूरसंचार विभाग की सोच यह है कि अमेरिकी संघीय संचार आयोग या ब्रिटिश संचार नियामक आफकाम की तर्ज पर ट्राई को भी सशक्त बनाने के लिए जरूरी प्रविधान तीन-चार साल बाद अलग से किए जा सकते हैं। फिलहाल सभी विवादास्पद प्रविधान को विधेयक के मसौदे से हटाने के बारे में विचार किया जा रहा है।

शुल्क एवं जुर्माना हटाने का प्रविधान

सरकार ने पिछले महीने इस विधेयक के मसौदे को हितधारकों के लिए सार्वजनिक किया था। इसमें दूरसंचार एवं इंटरनेट सेवाप्रदाताओं का शुल्क एवं जुर्माना हटाने का प्रविधान रखा गया है। इसके मुताबिक, अगर कोई सेवाप्रदाता अपना लाइसेंस लौटा देता है तो उससे लिए गए शुल्क को लौटाने का प्रविधान है। इस बीच, दूरसंचार सेवाप्रदाता ‘ओवर-द-टाप’ (ओटीटी) संचार एप को भी नियमन के दायरे में लाने की मांग कर रहे हैं।

उनका कहना है कि वाट्सएप, सिग्नल जैसी कॉलिंग एवं मैसेजिंग सेवाएं देने वाले एप को भी दूरसंचार कंपनियों की ही तरह लाइसेंस नियमों के दायरे में लाया जाना चाहिए। ओटीटी एप को नियमन के दायरे में लाने की मांग पर दूरसंचार विभाग के सूत्रों ने कहा कि सरकार का ध्यान लाइसेंसिंग नहीं बल्कि उपयोगकर्ता संरक्षा से संबंधित नियमन पर है। सूत्रों ने कहा कि दूरसंचार विधेयक में स्पैम कॉलिंग और साइबर धोखाधड़ी से जुड़े पक्षों पर कड़ी कार्रवाई के प्रविधान किए जाएंगे।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *