आज जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन जिला कार्यकारिणी की बैठक नरेंद्र पंवार के निवास स्थान पर संपन्न हुई इसमें कार्यकारिणी के अधिकतर कार्य करता उपस्थित रहे बैठक में जिले सभी 6 विधानसभा में दो दो प्रभारी नियुक्त किए गए

सदर विधानसभा- लोकेंद्र कुमार, अरविंद गौतम

मीरापुर विधानसभा- अक्षय शर्मा , अजय कृष्ण शास्त्री ,अमर सिंह

चरथावल विधानसभा- अंजेश गुर्जर , नीरज शर्मा

पुरकाजी विधानसभा- विनोद ,
रंजीत

बुढ़ाना विधानसभा- अक्षय शर्मा , आनंदपाल

खतौली विधानसभा- अंजेश ,उम्मेद सिंह
एवं जिला कार्यकारिणी मे चार पदाधिकारियों की नियुक्ति की गईं नवंबर मे जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों का घेराव कर ज्ञापन दिया जायेगा उसी की तैयारी को लेकर योजना बनाकर कार्य किया जायेगा!जिला सयोंजक लोकेन्द्र , जिला उपाध्यक्ष,अजय कृष्ण,अक्षय शर्मा ,अंजेश गुर्जर , रंजीत शर्मा , अरविन्द गौतम , आनंद पाल , विनोद , उमेद सिंह , सागर पंडित , प्रदीप शर्मा , सतीश शर्मा , कार्तिक , सावन पाल , कुलदीप सिंह , सोनू प्रजापति , सभी सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे!

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *