गोरखपुर। यूपी में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका को कार से कुचल कर मार डाला। कॉलेज से लौट रही प्रेमिका को युवक ने गाड़ी से रौंद दिया। युवती की शादी कहीं और तय होने से युवक नाराज था। उसने गुस्से में कथित प्रेमिका को मार डाला। युवक ने फुल स्पीड कार युवती पर चढ़ा दिया जिससे उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। डिवाइडर से टकराने से कार के परखच्चे उड़ गए और सिरफिरा प्रेमी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। घटना गीडा क्षेत्र का है,
छात्रा की सगाई से नाराज था आरोपी
छात्रा अंकिता यादव के घर वालों ने उसकी शादी करने के लिए सगाई कर दी थी. जिसके बाद नाराज सिरफिरा आशिक उसको पाने के लिए पागल हो गया. छात्रा ने मना कर दिया तो उसने हत्या का प्लान बनाया. आरोपी का नाम प्रिंस यादव है, दोनों एक ही समाज के थे. आरोपी की छात्रा से शादी करना चाहता. जब वो इसमें कामयाब नहीं हुआ तो उसके सिर पर खून सवार हो गया.
" "" "" "" "" "