सहकारी गन्ना विकास समितियों के चुनाव को मजबूती से लड़ेगी सपा-ज़िया चौधरी
मुजफ्फरनगर
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा की सहकारी गन्ना विकास समितियों की प्रबंध कमेटियों के सभी पदों पर समाजवादी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने जनपद के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ से अपने क्षेत्र की सहकारी गन्ना समितियों पर 23 सितंम्बर से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया में सजग भूमिका निभाने तथा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।
सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने प्रशासन से भी निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी गड़बड़ी पक्षपात को समाजवादी पार्टी कतई सहन नहीं करेगी।