महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में 20 साल की बेटी भारती ने अपने प्रेमी संतोष कुमार ( 34) के साथ मिलकर अपनी मां संगीता मारुति झोरे को ही मौत के घाट उतार दिया। बेटी ने अपनी मां की हत्या इसलिए की, क्योंकि मां ने उसे घर में प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।इसी बात से परेशान होकर बेटी ने प्रेमी संग मिल मां की गला दबाकर हत्या कर दी।फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए भारती व संतोष को गिरफ्तार कर लिया।
" "" "" "" "" "