[ad_1]

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) जब लागू होगी तो नए जोड़ों को शादी के तीन माह बाद रजिस्ट्रेशन कराना होगा, पुराने जोड़ों के लिए यह समयसीमा छह माह रहेगी। ऐसा नहीं करने पर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) जब लागू होगी तो नए जोड़ों को शादी के तीन माह बाद रजिस्ट्रेशन कराना होगा, पुराने जोड़ों के लिए यह समयसीमा छह माह रहेगी। ऐसा नहीं करने पर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। ऐक्ट में इस तथ्य पर यूसीसी की नियमावली बनाने को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से चर्चा की गई।

बीजापुर गेस्ट हाउस में शुक्रवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और उत्तराखंड समान नागरिक संहिता कमेटी (यूसीसी) के सदस्य शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। अभी तक की कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा की गई। गृह, पुलिस, आबकारी, स्वास्थ्य, अल्पसंख्यक, खाद्य- नागरिक आपूर्ति, संस्कृति, ऊर्जा, नियोजन, वित्त विभाग से अपेक्षा की गई कि वे कमेटी को जहां जिस डेटा या मदद की जरूरत होगी, तुरंत उपलब्ध कराएंगे। 

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और यूसीसी कमेटी सदस्य शत्रुघ्न सिंह ने यूसीसी के क्रियान्वयन के लिए बनने वाली नियमावली को अंतिम रूप देने में सभी विभागों को एक छतरी के नीचे आकर सहयोग और समन्वय के निर्देश दिए हैं। इस बैठक में सदस्य मनु गौर, प्रो. सुरेखा डंगवाल, डीजीपी अभिनव कुमार, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा एवं प्रमुख सचिव आरके सुधांशु सहित कई अफसर मौजूद रहे। 

ग्राम पंचायत स्तर पर ट्रेनिंग प्रोग्राम चलेंगे

इस दौरान कहा गया कि यूसीसी बनने के बाद नियमावली को आम आदमी तक पहुंचाना बेहद महत्वपूर्ण है, ताकि वह यूसीसी में शामिल नियमों को बेहतर ढंग से समझ सकें और उनका पालन करें। इसके लिए शीघ्र डीएम स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जाएंगे। इसलिए सभी विभागों से सहयोग-समन्वय की अपेक्षा की गई है।

वक्फ में संशोधन के खिलाफ मुहिम

वहीं, वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ देहरादून की मस्जिदों में जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को क्यूआर कोड स्कैन कराए गए। साथ ही जेपीसी को ईमेल भेजी गई। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर जमीयत उलेमा ए हिंद की शहर शाखा अभियान चला रही है।

मस्जिदों में उलेमा ने वक्फ संशोधन बिल के विषय में तकरीर की। लोगों से क्यूआर कोड स्कैन कराए गए। देहरादून की जामा मस्जिद पलटन बाजार, कारगी चौक मुस्लिम कॉलोनी, इनामुल्लाह बिल्डिंग, आजाद कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी में यह अभियान चला। जमीयत के प्रदेश सचिव मौलाना अब्दुल मन्नान कासमी, जिला उपाध्यक्ष मास्टर अब्दुल सत्तार एवं शहर अध्यक्ष मुफ्ती अयाज अहमद कारी ने वीडियो संदेश दिए।

[ad_2]

Source link

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *