[ad_1]
[ad_2]
Source link
[ad_1]
{“_id”:”66e4bde3ae46c53ebd0e00c4″,”slug”:”attempt-to-steal-in-a-house-youth-caught-vikas-nagar-news-c-5-1-drn1031-500748-2024-09-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Dehradun News: मकान में चोरी का प्रयास, युवकों ने पकड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरबर्टपुर क्षेत्र के कोर्ट रोड पर शिक्षक के मकान में एक चोर घुस गया। मकान से सामान गिरने की आवाज आने पर पड़ोस में रह रहे दो भाई वहां पहुंच गए। दोनों को देख चोर मकान की दीवार फांदकर खेतों की ओर भागने लगा। लेकिन, एक युवकों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, राजकीय इंटर कॉलेज बाढ़वाला के शिक्षक दशरथ जोशी सुबह कॉलेज गए। उनके बच्चे ताऊ के घर में थे। दोपहर करीब 02:00 बजे पड़ोस में रहने अजय ने शिक्षक के घर सामान गिरने की आवाज सुनी। वह अपने भाई राजीव के साथ गेट तक पहुंचे। इस दौरान उन्हें देखकर एक युवक मकान की दीवार फांदकर खेतों की ओर भागने लगा। उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि चोर से पूछताछ चल रही है। तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link