[ad_1]
{“_id”:”66e49fdd730be60788033284″,”slug”:”negligence-of-garbage-collection-companies-fine-of-rs-139-lakh-dehradun-news-c-5-1-drn1030-500724-2024-09-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Dehradun News: कूड़ा उठाने वाली कंपनियों की लापरवाही, 1.39 लाख का जुर्माना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
I
IIनगर निगम की टीम ने किया निरीक्षण, धोरणखास और आईटी पार्क चौक पर मिला कूड़ा
I
I
I
Iनगर निगम की टीम ने शुक्रवार को डोर टु डोर कूड़ा एकत्रिकरण व्यवस्था की पड़ताल की। कई जगह कूड़ा उठान नहीं होने और डोर-टु-डोर कूड़ा एकत्रिकरण का रूट पूरा नहीं करने पर कंपनियों पर 1.39 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
I
I
I
Iउप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि धोरणखास और आईटी पार्क चौक के पास बने प्वाइंटों से कूड़ा नहीं उठा। जिसके बाद इकॉन वाटर ग्रेस मैनेजमेंट के पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी कंपनी की गाड़ियों ने डोर-टु-डोर कूड़ा एकत्रिकरण का पूरा रूट कवर नहीं किया। कंपनी के मासिक बिल से 33 हजार रुपये कटौती की गई। बताया कि इकॉन वेस्ट मैनेजमेंट व सनलाइट वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के डोर टु डोर कूड़ा एकत्रिकरण वाहन नहीं मिले। कई कर्मचारियों के पास आईडी कार्ड और वर्दी पहने नहीं मिले। जिस पर 3800 और 2850 रुपये का दंड लगाया गया।I
[ad_2]
Source link