[ad_1]
देहरादून के नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य कार्यालय में चोरी हुई। 9 सितंबर को कार्यालय खोलने पर दरवाजे टूटे और अलमारियां खुली मिलीं। चोर एसी और 56 इंच की एलईडी टीवी चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज…
देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। कारगी चौक स्थित नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य कार्यालय में चोरी हो गई। घटना का पता 9 सितंबर को सुबह तब चला जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचे। वह कार्यालय की हालत देखकर स्तब्ध रह गए। कार्यक्रम एवं लेखा पर्यवेक्षक हरगोविंद सिंह मेहरा ने बताया कि सात सितंबर की शाम सवा पांच बजे कार्यालय बंद कर सभी कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए थे। अगले दिन रविवार होने के कारण कार्यालय बंद था। नौ सितंबर को जब कार्यालय खोला गया तो देखा कि मुख्य दरवाजे और बाईं तरफ के दरवाजे टूटे हुए थे। कार्यालय की अलमारियां खुली हुई थीं। अंदर पत्रावलियाँ बिखरी पड़ी थीं। चोरी में उपयोग किए गए औजार जैसे पेचकस और खुरपी भी मौके पर मिले। चोर एक एसी और 56 इंच की एलईडी टीवी चुराकर ले गए। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link