अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए लड़ी जाए अब आर-पार की लड़ाई—–तज़कीर मुशीर
मुजफ्फरनगर,अधिवक्ताओं से सुसज्जित लक्ष्य सामाजिक संस्था के अध्यक्ष और 11 साल के प्रेक्टिक्शनर तज़कीर मुशीर एडवोकेट ने अपना विरोध जताते हुए कहा कि कासगंज की घटना से प्रदेश भर में अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है, पर अभी तक अधिवक्ता समाज को न्याय नही मिल पाया है| कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या की निंदा की और अधिवक्ता समाज अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है अपने मान-सम्मान के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाए| बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश अधिवक्ताओं के हितों के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दें तभी अधिवक्ताओं का सम्मान और जान सुरक्षित रह पायेगी|
अधिवक्ताओं व उनके परिवार के जान-माल के लिए अधिवक्ता प्रोक्टेशन एक्ट लागू अब होना ही चाहिए जब राजस्थान में लागू हो सकता है तो हमारे यहां यू पी में क्यों नही हो सकता यहां वकीलों की जान इतनी सस्ती है यहां पर न लागू किया जाए| एक्ट के अंतर्गत अधिवक्ता पर हाथ तक उठाने वाले को 7 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है| अधिवक्ता आए दिन किसी न किसी रूप से प्रताड़ित किए जा रहे हैं जब हम ही सुरक्षित नही है तो समाज को न्याय कौन दिलाएगा? एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट हर हाल में लागू करा कर रहेंगे अधिवक्ता समाज अब झुकने वाला नही है, आखिरी सांस तक अपने लिए लड़ेंगे|
तज़कीर मुशीर एडवोकेट
कार्यालय– शमा रेडियोज़ वाली गली,मीनाक्षी चौक, मु० नगर
चैम्बर न०—-F-1-10
सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने ज़िला बार संघ, मुजफ्फरनगर