मुज़फ्फरनगर,आज ग्राम चोकड़ा में नवयुक्त चरथावल ब्लॉक अध्यक्ष पवन त्यागी के द्वारा एक मीटिंग की गई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा मीटिंग में 17 तारीख को हो वाली सिसौली पंचायत को लेकर रणनीति बनाई गई और ग्राम चोकाड़ा में किसान हरिओम त्यागी को सर्व समिति से गांव का ग्राम अध्यक्ष नियुक्त ओर पूरे ब्लाक में यूनियन को मजबूत करने पर जोर दिया ओर सभी को एक जुट होकर गांव दर गांव को जोड़कर का काम करेगे ओर सदायता अभियान को तेजी से बड़ाया जाए आदि मुद्दों पर चर्चा की इस मौके पर ठाकुर बृजपाल राणा मुकेश राणा करसन राणा बिट्टू राणा प्रदीप राणा अमित पुंडीर सोनू पुंडीर मोहन राणा कुलदीप राणा सौरभ त्यागी नगर अध्यक्ष चरथावल अभिषेक बंसल दुर्गेश शर्मा नीटू त्यागी नाथू सैनी कामिल त्यागी जिला सचिव रब्बान त्यागी नंदकिशोर शर्मा फहीम अहमद अक्त्र त्यागी सुशील कुमार सर्फराज त्यागी विपिन त्यागी समर्थ त्यागी बना प्रधान जी इरफान जाहिद नूर अहमद जीशान त्यागी संजय प्रधान मांगेराम शर्मा संदीप कश्यप मनोज शर्मा प्रधान जी ममनून वकील साबिर आशु पुंडीर जीशान राणा साबू राणा सोनू शर्मा अमित मास्टर जी दिनेश कुमार जॉनी कुमार सचिन कुमार उस्मान त्यागी नवाब वकील आदि किसान मौजूद रहे।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *