तेजस फाउंडेशन द्वारा विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर मशहूर फिजियोथैरेपिस्ट डॉ अनुज कुमार को किया गया सम्मानित

मुजफ्फरनगर,आज शहर के पटेल नगर नई मंडी स्थित तेजस हेल्थ केयर पर विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के अवसर पर एक निशुल्क फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन शहर के मशहूर फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर अनुज कुमार की देख रेख में किया गया l कैंप में कमर दर्द ,घुटने का दर्द ,गर्दन का दर्द , कोहनी का दर्द, हाथों का सुन्नपन , सीयाटीका, चनका ,मोच ,झटका, लकवा, अधरंग, टेनिस एल्बो, जोड़ों का जाम, सीपी चाइल्ड आदि से पीड़ित सैकड़ो की संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने डॉक्टर अनुज कुमार से परामर्श लेकर फिजियोथैरेपी कैंप का लाभ उठाया,


निशुल्क फिजियोथैरेपी कैंप में डॉक्टर अनुज कुमार ने बताया कि जिस प्रकार आधुनिक सुविधाएं बढ़ रही हैं उसी प्रकार नए रोग भी प्रभाव में आ रहे हैं जिसमें सर्वाइकल का दर्द घुटने, घुटने का दर्द, कंधे का दर्द सामान्य है l इनसे बचने के लिए हमें अपने लाइफ स्टाइल को संयोजित करना पड़ेगा l मोबाइल, तकिया एवं लैपटॉप का प्रयोग सर्वाइकल के प्रमुख कारणों में से है अतः इनका अत्यधिक उपयोग नहीं करना चाहिए,


तेजस फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि तेजस फाउंडेशन समय-समय पर निशुल्क कैंप जैसे की हड्डियों में कैल्शियम की जांच का कैंप, खून की जांच का कैंप, डॉक्टर परामर्श का निशुल्क कैंप, ब्लड डोनेशन का कैंप आदि कैंपों के माध्यम से मुजफ्फरनगर के निवासियों को लाभ प्रदान करती रहती है,
इसी कड़ी में आज विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के अवसर पर पटेल नगर स्थित तेजस हेल्थ केयर पर निशुल्क फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन डॉ अनुज कुमार की देखरेख में किया गया , साथ में डॉक्टर तनु त्यागी का परामर्श लेकर शिविर में महिलाओं ने कैंप का लाभ उठाया ,
इस विश्व फिजियोथैरेपिस्ट दिवस के अवसर पर तेजस फाउंडेशन के पदाधिकारी संजय मिश्रा, अमित गोयल ,प्रशांत कुमार राजा एडवोकेट, दीपक सराफ,शिवम अरोड़ा, रमेश पांचाल के द्वारा डॉक्टर अनुज कुमार को मोमेंटो एवं पटका देकर सम्मानित किया गया ,संजय मिश्रा ने बताया कि आगे भी इसी तरह के कैंपों के माध्यम से जनपद वासियों को लाभ पहुंचाने का कार्य तेजस फाउंडेशन करती रहेगी,
आज के निशुल्क फिजियोथैरेपिस्ट कैंप में सैकड़ो की संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने कैंप का लाभ उठाया तेजस हेल्थ केयर के शिवम प्रजापति ,आफिया ,मुस्कान, पायल ,ताबिश, रवि कुमार, हिमांशु का सहयोग रहा,

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *