देहरादून
चारधाम यात्रा के लिए बढ़ेंगे पंजीकरण केंद्र
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बढ़ेंगे पंजीकरण केंद्र
हरिद्वार, ऋषिकेश ट्रांजिट कैम्प और गुरुद्वारा ऋषिकेश के अतिरिक्त
गोचर, बड़कोट, हीना, गौचर, पाण्डुकेशवर, सोनप्रयाग में पंजीकरण केंद्र रहेंगे।
इसके अतिरिक्त धामों और जानकीचट्टी, गंगोत्री, केदारनाथ और
बद्रीनाथ धाम के दर्शन टोकन वितरण काउंटर में भी श्रद्धालुओं के पंजीकरण की सुविधा दी जाएगी
आठ सितंबर से श्रद्धालुओं को पंजीकरण की सुविधा दी जाएगी
चारोधामों के दर्शन के लिए अनिवार्य है पंजीकरण
" "" "" "" "" "