जलकल सुपरवाइजर ने की गाली गलौज मारपीट,चिनहट थाने में दी गई तहरीर
लखनऊ-जलकल विभाग के ज़ोन4 के अधिशाषी अभियंता कठौता झील के पास निरीक्षण करने गए थे। जहां पर जलकल विभाग के जोन4 में सुपरवाइजर के पद पर तैनात सूरजभान सिंह मौके पर पहुचे।सूरजभान सिंह पर आरोप है कि बिना किसी वजह के गाली गलौच व मारपीट शुरू कर दी गई।जिसकी लिखित शिकायत जलकल के महाप्रबंधक के साथ चिनहट थाने में की गई है।जलकल के सुपरवाइजर पर पूर्व में भी कई कर्मीयो व अधिकारियों के साथ अभद्रता के आरोप लग चुके है।
अधिशासी अभियंता ज़ोन 4 विकास शर्मा के मुताबिक कुछ समय पहले सूरजभान सिंह का स्थानांतरण जोन1 से जोन4 किया गया है।इनका मूल पद सुपरवाइजर का है। इसलिए इनके मूल पद के अनुसार इन्हें ज़ोन 4 में काम दिया गया।जबकि सूरजभान द्वारा लगातार बिलिंग का काम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।जलकल विभाग के ज़ोन 4 में जब पहले से बिलिंग के काम के लिए कर्मचारी तैनात है तो ऐसी परिस्थितियों में इन्हें बिलिंग का काम देना संभव नही है। इसलिए सूरजभान के द्वारा बदले की भावना से मारपीट व गाली गलौज की घटना को अंजाम दिया गया है।जिसकी शिकायत जलकल महाप्रबंधक व पुलिस से की गई है।
" "" "" "" "" "