श्री गुरु सिँह सभा मुज़फ्फरनगर द्वारा 19बीघा जमीन पर बनेगा कॉलेज एवं हॉस्पिटल
मुज़फ्फरनगर,श्री गुरु सिँह सभा (रजि0) एवं सिख संगत मुज़फ्फरनगर का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रधान हरजीत सिँह गुराया एवं महासचिव धनप्रीत सिँह चन्नी जी के नेतृत्व मे मुज़फ्फरनगर मे 19बीघा जमीन पर प्रस्तावित कॉलेज के सम्बन्ध मे दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरमीत सिँह कालका एवं श्री बंगला साहिब गुरुद्वारा डायलेसिस हेड तथा अन्य से मिला जिसमे दोनों ही प्रबंधक कमेटीओ मे सकारात्मक मीटिंग हुई और इसी महा मुज़फ्फरनगर आकर जगह को देखकर इस पर भव्य कॉलेज /हॉस्पिटल की वाहेगुरु जी की किरपा से परवांगी देने पर सहमति हुई ।।
" "" "" "" "" "