अल्मोड़ा, सल्ट विकासखंड के भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवत बोरा पर एक सातवीं कक्षा की 14 साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि बच्ची बकरी चराने गई थी और तभी भगवत बोरा ने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया। साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष पर घटना के बाद पिछले पांच दिनों से पीड़िता के परिजनों को धमकाने का आरोप भी लगा है।
लड़की का मेडिकल कराने के बाद सल्ट थाने में शिकायत दर्ज हुई है। इस घटना से पूरे सल्ट वासी बेहद आक्रोश में हैं, ग्रामीणों ने सल्ट थाने का घेराव करते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 और पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
वहीं भाजपा रानीखेत जिला अध्यक्ष ने आरोपित मंडल अध्यक्ष को पार्टी से निष्कासित कर दिया है
हरीश रावत ने खोला मोर्चा
इस निंदनीय मामले को लेकर हरीश रावत ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि मौलेखाल से सूचना मिली है कि सल्ट थाने में एक रिपोर्ट दर्ज की गई है जिसमें एक गरीब परिवार की बकरी चराने वाली 14 साल की नाबालिग के साथ एक पार्टी के मंडल अध्यक्ष पर दुष्कर्म का आरोप है। हरीश रावत ने कहा कि पीड़िता का मेडिकल कराने के बजाय राजनीतिक दल के लोग उसे विधायक के घर ले जा रहे हैं। उन्होंने इसे चिंताजनक बताते हुए कहा कि अगर राजनीतिक दलों के लोग इस तरह की हरकतें करेंगे, तो यह गंभीर मुद्दा बन जाएगा, खासकर जब आरोपी को स्थानीय स्तर पर एक पार्टी का शीर्ष नेता बताया जा रहा है।
" "" "" "" "" "