आज आम बजट में कृषि क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये के बजट आवंटन की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती करने में मदद दी जाएगी। 10 हजार बायो इनपुट सेंटर बनाए जाएंगे। दालों और तिलहन के उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए सरकार ने दलहन व तिलहन मिशन शुरू करने का ऐलान किया है। सरकार दालों के उत्पादन, भंडारण और विपणन को मजबूत करेगी। सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए शहरों के नजदीक वैजटेबल क्लस्टर स्थापित किए जाएंगे। इसमें सरकार स्टार्टअप को भी बढ़ावा देगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि अनुसंधान के लिए प्राइवेट संस्थानों को भी फंडिंग दी जाएगी। इस साल 32 फसलों के लिए 109 नई किस्में जारी की जाएंगी जो उच्च उत्पादकता और मौसम के बदलाव को सहन करने में सक्षम होंगी।
हम उम्मीद करते है कि कृषि क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये के बजट आवंटन से कृषि में किसानों की आय बढ़ेगी।
लेख-अशोक बालियान,चेयरमैन, पीजेंट वेलफ़ेयर एसो.
" "" "" "" "" "