मुजफ्फरनगर
ग्लोकल विश्वविद्यालय , मिर्जापुर पोल, बेहट, सहारनपुर , यूपी के अ.भा.शिक्षा सम्मेलन के लिए अब तक जारी दो लिस्टो में 250 प्रतिभागी में मुजफ्फरनगर के सम्राट इंटर कॉलेज मिमलाना रोड मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य डा अरशद सम्राट को शिक्षा सम्मान 2024 से सम्मानित किया जाएगा। डा अरशद सम्राट ने बताया कि शिक्षा रत्न 2024 का आयोजन ग्लोकल विश्वविद्यालय मिर्जापुर पोल बेहट सहारनपुर में 14 जुलाई 2024 को सम्मानित किया जाएगा।ग्लोकल विश्वविद्यालय कि और से बताया गया कि शिक्षा सम्मान के लिए आपका नाम इसलिए चयनित किया गया है क्योंकि आपके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी शिक्षण को प्राथमिकता से रखकर शिक्षक समाज में कुछ अलग हटकर योगदान दिया गया है। जो समाज के लिए हितकारी है व अनुकरणीय हैं। कहा भी जाता है कि
“बात भी उन्हीं की होती है जिनमें कोई बात होती है”।
किसी भी व्यक्ति के “शख्स से शख्शियत” बनने की यात्रा है कोई भी एवार्ड , पुरस्कार या सम्मान! और जब यह उसे कोई विशिष्ट पद या सम्मान ,देश के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा किसी विशिष्ट कार्यक्रम में प्रदान किया जाता है तो इस सम्मान में चार चांद लग जाते हैं। साधारण से असाधारण बनने की शक्ति, जज्बा, जुनून, प्रतिभा और हौसला रखने वाले समस्त चयनित प्रतिभागियों को शिक्षा रत्न -2024 हेतु चयनित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। शिक्षा रत्न 2024 में चयन होने पर विधालय शिक्षको में खुशी होने के साथ साथ सभी बधाई दे रहे हे।