जड़ौदा पांडा में किसान से रिश्वत ले रहे अवर अभियंता को एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया

थाना बड़गांव क्षेत्र का मामला आरोपित अवर अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सहारनपुर, देवबंद।प्रशांत त्यागी

विद्युत कनेक्शन करने के नाम पर किसान से 10 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे ऊर्जा निगम के अवर अभियंता को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपित अवर अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्जी कर लिया है।

देवबंद सर्किल के थाना बड़गांव क्षेत्र के गांव जड़ौदा पांडा निवासी किसान निपुण त्यागी के मुताबिक वहां बीते दिनों से अपने खेतों की सिंचाई के लिए ऊर्जा निगम से नलकूप लगवाने के लिए अवर अभियंता सुमित कुमार के चक्कर काट रहा था। लेकिन और अभियंता द्वारा लगातार उससे विद्युत कनेक्शन की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। लेकिन किसान द्वारा अवर अभियंता को रिश्वत देने से इनकार कर दिया। इसके बाद से ही अवर अभियंता सुमित कुमार लगातार उनका शोषण कर रहा था और उनको नलकूप भी नहीं चलने दे रहा था। जिसके चलते उनकी फसल सूखने लगी थी। इसके बाद उन्होंने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित एंटीकरप्शन टीम का सहारा लिया और गुरुवार को और अभियंता को 10 हजार की रिश्वत देने के बहाने बिजली घर पहुंच गया। इसके बाद जैसे ही किसान निपुण त्यागी ने अवर अभियंता के हाथ में रिश्वत के पैसे रखे तो पीछे से आई एनटी करप्शन की टीम ने अवर अभियंता को रिश्वत के पैसे लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। एंटी करप्शन की टीम आरोपित अवर अभियंता को थाना बड़ागांव लेकर पहुंची यहां पर पुलिस ने पीड़ित किसान की तहरीर पर आरोपित और अभियंता सुमित कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष त्यागी ने बताया पीड़ित किसान की तहरीर पर अवर अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

रिपोर्ट प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *