मुजफ्फरनगर।चौधरी चरणसिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉक्सिंग कोच भूपेन्द्र सिंह यादव की नियुक्ति शासन द्वारा की गई है। जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के महासचिव सतीश सहरावत ने भूपेन्द्र सिंह यादव का जनपद में स्वागत करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है।
किसान चिंतक कमल मित्तल ने चौधरी चरणसिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉक्सिंग कोच भूपेन्द्र सिंह यादव का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए कहा कि इससे जनपद के युवाओं में बॉक्सिंग के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी और जनपद से अनेकों प्रतिभाएं राष्ट्रीय पटल पर दिखाई देगी।
ओल्मपिक एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के महासचिव अशोक बालियान , उत्तर प्रदेश सहरावत खाप चौधरी वरुण सहरावत , मुजफ्फरनगर जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष विकास कुमार ,कोषाध्यक्ष राजीव राठी , बॉक्सिंग एसोसिएशन से वरुण सिंह सहरावत , प्रशान्त राठी , अक्षय कुमार ने बॉक्सिंग कोच भूपेन्द्र सिंह यादव का माल्यार्पण कर हार्दिक बधाई दी।
" "" "" "" "" "