संजीव बालियान की हार का कारण कपिल देव अग्रवाल, मांगेराम त्यागी का आरोप

नगरपालिका का बकाया चुकाए बिना हासिल किए नो ड्यूज, मांगेराम त्यागी

मुजफ्फरनगर,6 जुलाई शनिवार: त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगे राम त्यागी ने आज रुड़की रोड स्थित मोहल्ला फ्रेंड्स कॉलोनी में अपने कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगी फर्जी एससी एसटी एक्ट की बात मीडिया के सामने रखी, मंगूराम त्यागी ने बताया किस तरह मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने फर्जी एससी एसटी एक्ट का मुकदमा उन पर दर्ज कराया है और उन्होंने ही भाजपा लोकसभा प्रत्याशी केंद्र सरकार में मंत्री संजीव बालियान को हराने का कार्य किया है इस दौरान उन्होंने मंत्री कपिल देव अग्रवाल पर भ्रष्टाचार के भी गंभीर आरोप लगाए और सरकार से उनकी जांच करने की मांग की। मांगेराम त्यागी ने कहा जल्द ही वह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलकर रखेंगे अपनी बात, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान त्यागी समाज के दर्जनों लोगों की उपस्थिति रही।

प्रेस नोट

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 का मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र 19.04.2024 को विवचिन होना था, इसमें “भईया जी कहिन” चैनल के द्वारा तुलसी पार्क शिव चौक पर डिबेट का आयोजन किया गया था। इसमें किसान नेता के रूप में डिबेट में प्रतिभाग करने हेतु मुझे भी डिबेट में आमन्त्रित किया था। इसमें सत्ता एवं सरकारी तथा भारतीय जनता पार्टी का पक्ष रखने हेतु श्री कपिल देव अग्रवाल, मन्त्री भी मौजूद थे। डिबेट के दौरान मेरे द्वारा किसानों से सम्बन्धित सवाल श्री कपिल देव अग्रवाल से किये गये, उनका सन्तोषजनक जवाब नही दे सके। भारी संख्या में अनके साथ अन्य लोग भी वहाँ मोजूद थे। वहाँ बडी संख्या में पुलिस अधिकारी भी थे। श्री कपिल देव अग्रवाल डिबेट में अपनी असफलता के चलते पहले की प्लानिंग बनाये हुये थे, और वहाँ शोर शराबा करे, एक अपरिचित व्यक्ति से योजनाबद्ध तरीके से थाना कोतवाली में SC St एक्ट की धाराओ के अन्तर्गत श्री कपिल देव द्वारा मेरे व 4-5 लोगो के विरूद्ध प्राथमिक दर्ज करा दी। किसी अजय सागर नाम के व्यक्ति द्वारा, जबकि अजय सागर नाम के व्यक्ति से ना तो कोई ब्यानबाजी हुई, और ना ही बहस हुई और ना ही कोई मारपीट हुई। इसकी गवाही वहाँ पर लगे सी०सी०टी० कैमरों की फुटेज से की जा सकती है यह सब प्रोपगन्डा श्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा फर्जी तरीके से कराया गया गया।

कपिल देव अग्रवाल सत्ता के नशे में चुर्र है तथा वह मेरे से इर्ष्या व कुण्ठत रखते है क्योकि मेरे द्वारा लोकसभी चुनाव में पुर्व कई बार इनकी एडवरटाईजिंग कम्पनी पर नगरपालिका का लगभग 10-12 करोड की बकायेदारी है, उस सम्बन्ध में मेरे द्वारा मीडिया में आवाज उठायी गयी, नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर का बडा बकायेदार होने के बाबजुद कपिल देव अग्रवाल द्वारा अपने दवाब एवं प्रभाव के चलते रिश्वतखोरी के द्वारा नो डयूज प्राप्त करते हुए, निर्वाचित हुये इसके सामने कोई भी व्यक्ति जवाब खोलने को तैयार नही है क्योकि यह उस पर किसी ना किसी तरीके का उत्पीडन पर उतारू रहता है। कपिल देव अग्रवाल द्वारा अपने विधायक एवं मन्त्री रहतें हुए बेइतहां सम्पत्ति संकलित की गयी है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *