सड़क हादसे में रामपुर के पिता पुत्रो समेत पांच की मौत
जनपद मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में रामपुर के पिता-पुत्रों समेत पांच की मौत,रामपुर की तहसील स्वार क्षेत्र के मुकर्रम पुर गांव निवासी दंपति गए थे हज पर, हाजियों को स्वार से दिल्ली लेने गया था परिवार। हादसे में पिता और तीन बेटे व कार चालक की दर्दनाक मौत हों गई है। लोगों की कड़ी मश्कत के बाद कार से मृतकों को निकाला गया है
मृतकों में हाजी अशरफ (65) उनके तीन बेट नक्शे अली (42), आरिफ अली(24) और इंतेखाब अली(20) कार चालक अहसान (32) शामिल हैं। हादसे में हज्जन जैतून और उनका बेटा आसिफ अली घायल हुए हैं। यह सभी स्वार कोतवाली के मुकरमपुर गांव के हैं। रामपुर जिले के स्वार कोतवाली क्षेत्र के मुकरमपुर गांव निवासी अशरफ अली और उनकी पत्नी जैतून हज करने के लिए सऊदी अरब गए थे। हज के बाद दंपती बुधवार की शाम दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे थे। उन्हें दिल्ली से रिसीव कर घर लाने के लिए बुधवार को तीन बेटे नक्शे अली, आरिफ अली, आसिफ अली और इंतेखाब अली एयरपोर्ट पहुंचे। कार गांव के ही अहसान की थी और वह ही चला रहे थे। सभी करीब देर रात गांव मुकरमपुर के लिए रवाना हुए।
बताते हैं कि गुरुवार की सुबह करीब छह बजे कार मूंढापांडे पहुंची ही थी कि सामने से आ रही रोडवेज बस चालक ने उसमें टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इससे उसमें सवार अशरफ, उनके बेटे नक्शे अली व आरिफ तथा चालक अहसान की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरे बेटे इंतेखाब ने अस्पताल में दम तोड़ा। हादस के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। दुर्घटना में घायल हाजी अशरफ की पत्नी और बेटे आसिफ का मुरादाबाद के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलने पर गांव मुकरमपुर में मातम पसरा हुआ है।
" "" "" "" "" "